तुम्हारे जाने के बाद!
तुम्हारे जाने के बाद
कभी मै पूरा पूरा सा नहीं लगा खुदको
कुछ भाग मेरा संग ले गयी हो तुम
और कोई टुकड़ा अपने अस्तित्व का
छोड़ दिया है मुझमे
जो रहेगा ऐसे ही जीवन पर्यन्त
ये पर्वत जंगल सागर ये धरा सूर्य
सब नष्ट होने के पश्चात भी तुम रहोगी
व्याप्त मुझमे
जो फिर कही बानी ये पृथ्वी लाखो
करोङो वर्ष बाद
तुम्हे पुनः खोजने के प्रयास होंगे
एक आखिरी मुलाकात उद्धार है तुम
पर
~ शिखर
Shikhar pathak ko 21 topo🚀 ki salaami
ReplyDelete:)
ReplyDelete