Featured post

Recent write-ups by Shikhar Pathak

Forever When I'll be in a state of zero Youth also may have changed its colour Only the last stop will remain yet to cover I w...

Sunday, 31 December 2017

गरीबों का सहारा बनेगी 'नेकी की दीवार।

आपने घरों और दुकानों में ईंट-पत्थर की दीवारें तो बहुत देखी होंगी। आज हम आपको एक अलग तरह दीवार के बारे में बताने जा रहे हैं। इस अनोखी दीवार का नाम है 'नेकी की दीवार'। इसे बहराइच जिले में कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाया गया है।

स्‍थानीय लोगों द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार।


प्रदेश के तराई में स्थित बहराइच में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रसाशन के साथ ही कई सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं। इसी कड़ी में शहर के कुछ लोगों ने छावनी स्थित प्राचीन पंचायती मंदिर के सामने की दीवार को 'नेकी की दीवार' का नाम दिया है। 
इस दीवार पर कील लगाते हुए लोगों से गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े टांगने की अपील की है। लोगों को इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस बारे लोगों का कहना है कि ठंड को देखते हुए लोगों से इस दीवार पर उनके पुराने गर्म कपड़े टांगने की अपील की गई है। इससे जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी मदद हो सकेगी।
अतः वे वस्तुएं जो आपके उपयोग में न ली जा रहीं हो, उन्हें यहाँ टांग जाएँ हो सकता है वो वस्तु अन्य किसी के काम में ले लीं जाएँ।
धन्यवाद्।
शिखर पाठक


2 comments: